Ram JanmaBhoomi Trust के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास को Corona,CM Yogi ने जाना हाल | वनइंडिया हिंदी

2020-08-13 138

Mahant Nritya Gopal Das Corona, president of Sri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra Trust, has been found positive. Dancing Gopal Das was having trouble breathing. After this, his corona test was done. They have been injected with oxygen. The dance Gopal Das is currently in Mathura. The CMO of Agra and all the doctors have arrived for the treatment of Nritya Gopal Das. Let me tell you that Mahant Nritya Gopal Das was present on stage with PM Modi during Ram Janma Bhoomi Pujan on August 5 ... and now he is corona positive The news is coming ... On getting information about Mahant Nritya Gopal Das's health deteriorating, state CM Yogi Adityanath has also known about the condition of Nritya Gopal Das.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है. नृत्य गोपाल दास इस समय मथुरा में है. आगरा के सीएमओ और तमाम डॉक्टर्स नृत्य गोपाल दास के इलाज के लिए पहुंचे हैं.आपको बता दें कि 5 अगस्त को राम जन्म भूमिपूजन के वक्त महंत नृत्य गोपाल दास PM मोदी के साथ स्टेज पर मौजूद थे...और अब उनके कोरोना पाॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है...महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना मिलने पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नृत्यगोपाल दास का हाल जाना है।

#RamJanmaBhoomi # NrityaGopalDas